विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images

विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images :-





Find the Best विश्व युवा कौशल दिवस Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.




हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।




कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो।




वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।




जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की।




युवा रहने का राज है कभी अनउपयुक्त भावना मत रखो।




युवाओं का कर्तव्य है भ्रष्टाचार को ललकारना।




दुनिए की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है।




मैं भविष्य जानने के लिए युवाओं को पढ़ाने जाता हूँ।




अक्सर परिपक्क्वता जवानी से अधिक बेतुकी होती है और बहुत बार युवाओं के साथ सबसे अधिक अन्यायपूर्ण भी।




यौवन प्रकृति का उपहार है , लेकिन उम्र कला की एक कृति है।




आप पैसों के बिना जवान हो सकते हैं लेकिन आप इसके बिना बूढ़े नहीं हो सकते।




यौवन युवाओं पर बर्वाद हो जाता है।




ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।




मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है,
लक्ष्य पाने के सपने को नाकाम नहीं करना है।




युवा देश की शान है युवा देश की पहचान है।




युवा की बहादुरी पर शक ना करना वो जब बोलते है तो करके दिखाते है।




जवानी ही सही वक्त है खुदको बदलने का।




युवा की शक्ति और देश
भक्ति कम नहीं नहीं होती ।




अपनी जवानी का भरपूल इस्तमाल करना दोस्तों
ये टाइम कभी वापस आने वाला नहीं है।




इन्हें भी पढ़ें :-



0 Comments