बेहतरीन ताला पर शायरी, स्टेटस, कोट्स एवं कविता | Best Tala Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | Tala Chabhi Shayari

बेहतरीन ताला पर शायरी, स्टेटस, कोट्स एवं कविता | Best Tala Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | Tala Chabhi Shayari :-





Looking for best Tala shayari? Look no further!

We have compiled a huge list of Tala shayari which you can share online on Facebook and Whatsapp.

You can also browse through our love shayari, Matlbi Dost Shayari, Khushi Shayari, and Beti shayari.




कब तक ताले लगाकर रखोगे दिल के दरवाजे पर,
आज नहीं तो कल मेरा प्यार मजबूर कर ही देगा।





आसान नही होता किसी ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है।





मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।





उनकी दुकानों के भी ताले टूट जाते हैं,
जो दिन भर में सैंकड़ों ताले बेच देते हैं।





किस्मत के तालों की चाबी,
किस्मत से ही मिलती है।





सफलता जिस ताले में बंद रहती हैं वह दो चाबियों से खुलता है,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प।





संबंधों के तालो को क्रोध के हथौड़े से नहीं,
बल्कि प्रेम की चाबी से खोलो।




ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है,
तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है।





कैद हूँ कब से बेचैनियों के तालों में,
खोल दो जरा सुकून की खिड़कियाँ।





तालों की दुकान का ताला टूटा,
जाने लूटने वालों ने वहाँ क्या लूटा?





आसान नही होता,किसी ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है।





लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए,
क्योक़ि कभी-कभी गुच्छेकी आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।





शायद कोई चाबी हैं तुम्हारी हंसी में,
यु ही नहीं खुल जाते मेरी खुशियों के ताले।





लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है।





ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है,
तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है।





खुले आसमाँ के तले भी बंदिशों के ताले हैं बहुत,
बेहतर है कि चाबियाँ बनाने का हुनर सीखा जाये।





सारा बाजार घूम के देख लिया,
तेरी यादो को बंद करने वाले ताले कहीँ नही मिले।




मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। 
धन्यवाद।।

0 Comments