Top Sad Status in hindi

Top Sad Status in Hindi:-








Its hard to forget someone, the pain of breakup is unbearable. Explain your pain in words and type your sad feelings, for this हिन्दी Express gives you a big collection of sad status in hindi. This is the collection of the whatsapp sad statuses you are going to correlate with your own feelings and emotions.
The sad status for whatsapp and Facebook in hindi font and language are curated from books, thoughts and other sources. While we always keep updating this website to keep your whatsapp profiles fresh, we hope you also keep submitting thoughts to keep this site new, fresh and best source of sad status.Please share and follow this website for growing us....






मेरी गुस्ताखियो को माफ कर देना,
हम तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बगैर याद करते हैं।



तुम्हारे बगैर जिंदा नहीं रह सकेंगे,
गुजारिश है जब भी छोड़ना जिंदा मत छोड़ना।



ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे ना होती।



मेरा सपना तुझे पाना नहीं 
बल्कि तुझे खुश देखना हैं।



गुफ्तगु करते रहिए थोड़ी थोड़ी अपनों से,
जाले लग जाते हैं अक्सर बंद मकानों में।




किस्सो में ढुढा गया मुझे,पर मैं तो कहानी में थी।
आप तो किनारे से लौट आए,मैं तो वहाँ पानी में थी।



हिचकियो में वफा ढुंढ रहा था,
कम्बख्त गुम हो गईं वो दो बुंद पानी से।



उजड जाते हैं सिर से लेकर पाँव तक वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बेइंताह मोहब्बत करते हैं।



यादे बनकर जो रहते हो साथ मेरे,
तेरे इतने अहसान का सौ बार शुक्रिया।



हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल तो हमेशा उदास रहता हैं।



किसी शायर से कभी उसकी उदासी का वजह पुछना,
दर्द को इतनी खुशी से सुनाएगा की प्यार हो जाएगा।



सुकून की तलाश मे हम दिल बेचने निकले थे,
खरीदार ऐसा निकला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।



मुझसे पहले भी उसका कोई था,
मेरे बाद भी उसका कोई हैं।



मीलो का सफर पल में बर्बाद कर गया,
उसका ये कहना,कहो कैसे आना हुआ।



जहाँ हो,जैसे हो,वैसे ही रहना तुम।
तुम्हें पाना जरूरी नही,तेरा होना ही काफी हैं।



तुम अब लौट के मत आना,
मैंने गालीयाँ सीख ली हैं अब



दिल पे ना ले ऐ दोस्त,
तुने मोहब्बत हारी हैं,जिदंगी नही।



ये जो खामोश से अल्फाज लिखे हैं ना,
पढ़ना कभी ध्यान से,चीखते कमाल के हैं।



 ये जो मेरा दर्द हैं ना,
महबुब का दिया सबसे हसीन तोहफा हैं।



अन्दर कोई झाँके तो टुकडो में मिलुँगा,
 हँसता हुआ चेहरा जमाने के लिए हैं।



कहां ढूँढू~~तुझे यारा।
बेनिशान सा हैं सफर तेरा।।



राॅयल ने कहा याद वो करते हैं आपको,
हम खुश हुए तो कहने लगे कोश रहे थे।



क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कराये थे हम।



इश्क में हार भी मुमकिन हैं साहिब,
लेकिन किसी के फुल जैसे चेहरे पे तेजाब ना डाला जाए।




इख्तियार तो मेरा भी था पलट कर जवाब देने के लिए,
दिल ने कहा उम्र में छोटे हो कुछ तो ख्याल कर।



अब के मिलने की ये शर्त होगी,
दोनो घड़ी उतार फेंकगें।



पता नही कितने बचेंगें हम,
जब हम में से तुम घटाए जाओगे।



मेरी कहानी तुम सुन सको,
इतने आँसू कहां हैं तुम्हारे पास।



मेरा फोन नहीं उठाना हैं तो मत उठाओ,
बस इतना बता दो तबियत खराब हैं या नियत।



अजनबी शहर में एक शख्स मिला,
वक्त नाम था जब भी मिला मजबूर मिला।



मैंने दिल को मना लिया हैं,
अब ये तेरे बिना भी धडकेगा।



मेरे लफ्जो के जहर से बचना,
नाग मुझसे उधार लेते हैं।



अब तो कोई बात भी नहीं करता हैं हमसे,
लोग कहते हैं तुझ पर साया हैं,किसी के मोहब्बत का।



सजा ये मिली की आँखों से नींद छीन ली गई,
कसुर इतना था कि जीने का ख्वाब देखे थे।



इश्क और तबीयत का कोई भरोसा नही,
मिजाज से दोनों ही दगाबाज हैं जनाब।



तुमको लिख पाना कहा मुमकिन हैं,
इतने खुबसूरत तो लफ्ज ही नही हैं मेरे पास।



चुपके से सिसकियां भरी और चल दिया काम पर,
मर्द था उसको रोने की इजाजत नहीं थी।




कौन कहता हैं कि हम झुठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पुछ के देखिए।



छोटा सा शहर,चंद रास्ते,गिनी-चुनी गलीयाँ,
तुझसे टकराने का मगर इतेफाक नहीं होता।



आँखों ने तुझे देखा था,और दिल ने पसंद किया था।
बता आँखे निकाल दू,या सीने से दिल।।



उससे मिला जमाना हुआ लेकिन आज भी,
दिल से दुआ निकलती खुश हो जहां भी हो।



क्या हसीन इत्तेफाक था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आएं थे और किसी काम के ना रहे।



तीर ताने हुए हूँ दर्पण पर,
मैं शिकारी भी हूँ,निशाना भी।



ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना हैं मैंने,
दरअसल खामोशियो को रफू करवाया है मैंने।



ऐलान मेरे मौत का हुआ तो उसने भी कहा,
अच्छा हुआ मर गया अक्सर उदास रहा करता था।



मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी के जीत के खातिर,
मेरा अपना तरीका हैं,किसी से जीतने का।




1 Comments

  1. Hichakiyo me wafa dhundh rhaa tha kambakhat 2 bund pani ne .......... Kya bat hai.. superb

    ReplyDelete

Oldest