स्वतंत्रता दिवस शायरी स्टेटस, देसभक्ति शायरी कोट्स, 15 August Status In Hindi

15 August Status In Hindi:-




15 August (Happy Independence Status in Hindi)  used on the Day of 15th August is generally known as one of the most important national festivals of India. mainly because on this day we all Indian got a freedom from British Government. we all Indian celebrate this proudly.  if you are Looking to Celebrate this festival and wish to your Friends, Family  i have included almost all Latest Collection of 15 August Status in Hindi as well as Happy independence Day Status in Hindi. you can even set as your status on Facebook or Whatsapp by using our best collection of independence Day Lines in Hindi. all you need to do is just read all status for happy independence day and share to your friends. if you are searching for the Best Happy independence Day Status In Hindi you don’t have to go anywhere mainly Because in this post i have covered almost all Collection for Best Happy independence Day Status(15 August Status) for Facebook and Whatsapp independence Day Status. People will surely love to Read these kind of wonderful Happy independence Day Status once you Share this. if you are Looking for Short and Simple Two line Status for 15 August in Hindi read our given below collection.





ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं !
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.




मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।




ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।




दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!



अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है
 जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है, 
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।



न सर झुका है कभी.. और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…
सच में ज़िन्दगी है वही. जिओ सच्चे भारतीय बन कर..
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई..




आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!




मैं देश भक्ति हूँ… साल में 2 बार आती हूँ।




“विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है -अजनबी राॅयल।




Na poocho jamane ko, ki kya humari kahani hain,
Humari pehchaan to sirf ye h ki hum Hindustani h




Ye mat puchho ki vatan ne tumhein kya diya h,
ye puchho ki tumne vatan ke liye kya kiya hai ?




Kuchh nasha Tirange ki aaan ka hain,
Kuch nasha Matrbhumi ki shaan ka hai
Hum lahrayenge har jagah ye Tiranga
Nasha ye Hindustan ki shaan ka hain..!!





Ye bat hawao ko bataye rakhna
Roshni hogi chirago ko jalaye rakna
Lahu dekr jiski hifazat hamne aise
Tirange ko sada dil me basaye rakhna




ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता



“वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”




“स्वतंत्रता की कीमत हमेशा अधिक होती है,
लेकिन अमेरिकियों ने हमेशा यह कीमत चुकाई है,
और हमें एक मार्ग कभी नहीं चुनना चाहिए,
और वो मार्ग है, समर्पण और हार मानने का ।”




“नफरत बुरी है, न पालो इसे 
दिलो में खालिश है, निकालो इसे 
न तेरा,न मेरा, न इसका, न उसका 
ये सबका वतन है,संभालों इसे! 
स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”




दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!




“वतन हमारा ऐसे, ना छीन पाये कोई
 रिश्ता हमारा ऐसे,ना तोड़ पाये कोई
 दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान 
हिंदुस्तान हमारा है,हम हैं इसकी शान। 
शुभ स्वतंत्रता दिवस।”




“दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं,
कितने दीप बुझा कर मिली है, जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर, आज़ादी की शुभकामनाएं 




“हम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़न 
जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं, 
ये कदम जिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है, 
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”




आओ देश का सम्मान करें;
शहीदों की शहादत को याद करें;
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान;
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे;
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!





आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें;
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें; 
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की;
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई!




“15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ!
कृपा करके घर में जितने भी 10, 20, 50,100, 500 और 2000 के नोट हैं,
मुझे भेज दो पुराने भी चल जायेगें ।”





“दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी 
स्वाधीनता दिवस मुबारक ।”





“आओ झुक कर सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है,
स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक बधाई ।”




“मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं, 
हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो, 
मौत के साए में जो जिए जाते हैं,
हैप्पी स्वतंत्रता दिवस ।”




“ये बात हवाओं को बताये रखना, 
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, 
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।”



“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं, देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता-अजनबी राॅयल।


“महत्वपूर्ण सुचना: जिन भाईयों की बीवी मायके चली गयी है,
वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर
अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं ।”



“ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई 
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं,
कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता,
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”



“यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक 
मगर है, बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा कुछ बात है,
की हस्तीम मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है,
दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां
हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं ।



 ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, 
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, 
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, 
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.।




आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की, सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की ,
जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है, 
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।




 मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है।



दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।





भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान।

                 



संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, 
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।



जाने कितने झूले थे फासी पर,
 कितनो गोली खायी थी।
क्यु झुठ बोलते हो साहब,
 कि चरखे से आजादी आयी थी।





अगर 16 अगस्त को झंडे सम्हाल के रखने की औकात ना हो तो 15 अगस्त को झंडे खरीद के अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें.....  शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है,  "जय हिन्द" 




नफरत बुरी है, न पालो इसे
दिलो में खालिश है, निकालो इसे
न तेरा न मेरा न इसका न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे।




न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से, आपको जश्ने आज़ादी मुबारक डायरेक्ट दिल से।




ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम मेरा है मुझे तो इस बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्ता मेरा है।




जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।



0 Comments